41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊः सरकार ने बुधवार को 41 पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया। फर्रुखाबाद के एसडीएम पद पर तैनात संजय कुमार सिंह को लखनऊ मंडी परिषद का उप निदेशक व लखनऊ मंडी परिषद के उप निदेशक पद पर तैनात जैनेंद्र सिंह को एडीएम प्रशासन देवरिया बनाया गया है।
इसमें खालिद अंजुम को एसडीएम हमीरपुर से एडीएम (न्यायिक) सीतापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव को एसडीएम अयोध्या से एडीएम (न्यायिक) बदायूं, जयजीत सिंह हौरा को एसडीएम प्रयागराज से एडीएम (न्यायिक) महाराजगंज, दिग्विजय कुमार
सिंह को एसडीएम अमेठी से एडीएम (न्यायिक) कानपुर देहात, अनिल कुमार को एसडीएम सीतापुर से एडीएम (न्यायिक) लखीमपुर खीरी, दिनेश कुमार को एसडीएम बहराइच से एडीएम (न्यायिक), फर्रुखाबाद, अशोक कुमार को एसडीएम मऊ से एडीएम (न्यायिक) श्रावस्ती, सौरभ शुक्ला को एसडीएम अंबेडकरनगर से एडीएम (न्यायिक) पीलीभीत, रंजीत कुमार को एसडीएम फिरोजाबाद से एडीएम (न्यायिक) अंबेडकरनगर और आशुतोष कुमार राय को एसडीएम रायबरेली से अपर नगर आयुक्त मुरादाबाद पद पर भेजा गया।
शासन में पीसीएस स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। एक साथ 41 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें से ज्यादातर एसडीएम हैं। बुधवार की सुबह हुए इन तबादलों में देवरिय के अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव को सिद्वार्थ नगर का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह मेरठ की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद नियुक्त किया गया है।

अपर जिलाधिकारी बरेली दिनेश को मऊ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। बस्ती के उपजिलाधिकारी विनोद कुमार पांडेय को नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद बनाया गया है। आगरा के उपजिलाधिकारी संजीव कुमार शाक्य को अपर जिलाधिकारी प्रयागराज बनाया गया है।
उपजिलाधिकारी हमीरपुर खालिद अंजुम को अपर जिलाधिकारी सीतापुर बनाया गया है। इसी क्रम में प्रतापगढ़ के उपजिलाधिकारी भारत राम को अपर जिलाधिकारी बुलंदशहर बनाया गया है। वाराणसी के उपजिलाधिकारी अशोक कुमार यादव को अपर जिलाधिकारी ललितपुर बनाया गया है।
अयोध्या के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्वत को अपर जिलाधिकारी बंदायू बनाया गया है। कानपुर नगर के उपजिलाधिकारी जंगबहादुर यादव को अपर जिलाधिकारी रामपुर बनाया गया है। जौनपुर के उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव को अपर जिलाधिकारी सिद्वार्थ नगर बनाया गया है।
संतकबीर नगर के उपजिलाधिकारी रमेश चन्द्र को अपर जिलाधिकारी सोनभद्र बनाया गया है। वाराणसी के उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद को अपर जिलाधिकारी औरय्या बनाया गया है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी प्रयागराज रमेश मौर्य को अपर जिलाधिकारी एटा बनाया गया है।
तबादलों के इसी क्रम में हमीरपुर के उपजिलाधिकारी राजेश चन्द्र को अपर जिलाधिकारी मेरठ बनाया गया है। बाराबंकी के उपजिलाधिकारी राम आसरे वर्मा को अपर जिलाधिकारी सहारनपुर बनाया गया है। उपजिलाधिकारी देवरिया मंजूर अहमद अंसारी को अपर जिलाधिकारी कासगंज बनाया गया है।