बरेली। एमबी इंटर कॉलेज की निलंबित शिक्षिका वंदना वर्मा को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर फर्जीवाड़ा कर दो पैनकार्ड के सहारे करोड़ों रुपये का कर्ज लेने का आरोप है। साथ ही शिक्षा विभाग में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर कई लोगों से ठगी भी कर चुकी है.

- AFFIDAVIT ON BEHALF OF NCTE IN COMPLIANCE OF ORDER DATED 27.02.2025 PASSED BY THIS HON’BLE COURT:पदोन्नति में टीईटी मामले में इस एफिडेविट के सिर्फ अंतिम पैराग्राफ पढ़ कर भी समझा जा सकता है। धुंध साफ कर दी है ncte ने।
- अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण 2023-24: हाई कोर्ट केस अपडेट, मिली अगली तारीख
- फर्जी दस्तावेजों से नौकरी कर रहे 5 शिक्षक गिरफ्तारः डीएम-एसपी के निर्देश पर कार्रवाई, बीएसए ने किया था बर्खास्त
- प्रमोशन में TET में आज हो रही सुनवाई की कोर्ट अपडेट, लगातार अपडेट के लिए पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें
- लर्निग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टैबलेट्स के संबंध में दिशा निर्देश।
बदायूं शहर की आदर्श नगर कॉलोनी की मूल निवासी वंदना शहर के डीडीपुरम में कई साल से आवास बनाकर रह रही है। वह एमबी इंटर कॉलेज में अंग्रेजी विषय की सहायक अध्यापिका के तौर पर कार्यरत थी। वंदना के ही पड़ोसी बदायूं निवासी अमित कुमार ने पिछले साल से उसके काले चिट्ठे खोलने शुरू किए थे। शुरू में विद्यालय प्रबंधन ने आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में सबूतों के साथ डीएम और डीआईओएस से की गई शिकायत पर जांच शुरू हुई। इसमें राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य कुसुमलता ने जांच की तो वंदना को वित्तीय लेनदेन व धोखाखड़ी का दोषी पाया गया। मामले में कार्रवाई शुरू हुई और वंदना को निलंबित किया गया। हाल में अमित कुमार की ओर से प्रेमनगर थाने में वंदना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी शिक्षिका को जेल भेज दिया गया है।
विभाग की अनुमति लिए बिना विदेश यात्राएं कीं
वंदना पर आरोप है कि उसने दो पैनकार्ड और नाम पतों के फर्जी प्रमाणपत्र देकर कई बैंकों से तीन करोड़ से ज्यादा रुपये का ऋण लिया। उसने कई लोगों को शिक्षक के पद पर नौकरी का झांसा देकर ठगी की। ऐसे लोग भी उसके खिलाफ शिकायतें करते घूम रहे थे। आरोप है कि बिना विभागीय अनुमति के वंदना ने विदेश यात्राएं भी कर लीं।