लखनऊ। प्रदेश की 48 जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सौर ऊर्जा से जगमग होंगी। इसके अलावा यहां स्टेम लैब भी स्थापित की जाएंगी।

- पहली बार कक्षा तीन से 12 तक के छात्रों का भी निपुण मूल्यांकन
- 12460 शिक्षक भर्ती : सत्यापन में फर्जी मिले दस्तावेज आठ सहायक शिक्षक बर्खास्त
- बीएड प्रवेश परीक्षा : बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद मिलेगा केंद्र पर प्रवेश
- माध्यमिक विद्यालयों में तबादले के ऑनलाइन आवेदन कल से
- बीएसए ने मांगी माफी… शिक्षिका को मिला दूसरा मातृत्व अवकाश
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इसके लिए केंद्र सरकार की प्रोजेक्ट एडवायजरी बोर्ड (पीएबी) को प्रस्ताव भेजा गया था। पीएबी ने 48 डायट में 20-20 केवीए का सोलर पैनल लगाने की सहमति दे दी है। इसके लिए कुल 11.25 करोड़ के बजट की स्वीकृति दी गई है। इसी क्रम में एससीईआरटी में भी दो नए सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक पवन सचान ने बताया कि पीएबी ने सभी 70 डायट में साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथ्स (स्टेम) लैब बनाने की भी सहमति दी है। इससे छात्र प्रोजेक्ट आधारित गतिविधियों के माध्यम से इन क्षेत्र की पढ़ाई व नवाचार कर सकेंगे। इससे वह परिषदीय विद्यालयों के
पीएबी की बैठक में इसके लिए बजट पर दी गई सहमति
पांच नई डायट बनकर तैयार
संयुक्त निदेशक ने बताया कि अभी प्रदेश के 70 जिलों में डायट थीं। अब पांच बचे हुए जिलों कासगंज, अमेठी, गाजियाबाद, संभल व शामली में भी नई डायट बनकर तैयार हो गई हैं। इनके लिए पद सृजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही यहां पर भी डीएलएड प्रशिक्षुओं के पठन-पाठन से जुड़ी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
लिए भी बेहतर काम कर सकेंगे। इस लैब से शिक्षकों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्टेम लैब के लिए प्रति डायट पांच-पांच लाख के बजट पर सहमति दी गई है।