परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त ऐसे शिक्षक/शिक्षिका जो पूर्व में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत रहे हैं, को पुरानी पेंशन हेतु विकल्प पत्र भरने के सम्बन्ध में।
उपरोक्त विषय के संदर्भ में जैसा कि आप अवगत है कि परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त ऐसे शिक्षक/शिक्षिका जो पूर्व में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत रहे हैं। जिनके द्वारा पुरानी पेंशन विकल्प पत्र के सम्बन्ध में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किये जा रहे हैं। उक्त के क्रम में प्राप्त प्रत्यावेदन की छायाप्रति संलग्न कर आप को इस आशय के साथ प्रेषित है कि संदर्भित शासनादेश से आच्छादित शिक्षक/शिशिकाओं से विकल्प पत्र पूरित करते हुए उसपर अपनी स्पष्ट संस्तुति अंकित कर सेवा सम्बन्धी निम्नांकित पत्रजातों एवं साक्ष्यों के साथ अलग-अलग 02 प्रतियों में पत्रावली इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें:-
1- शिक्षामित्र के पद पर तैनाती हेतु विज्ञापन एवं तैनाती आदेश की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
2-शिक्षामित्र से समायोजित सहायक अध्यापक पद पर जाने हेतु प्रशिक्षण अंकपत्र / प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
3-समायोजित सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन की प्रति।
4- शिक्षामित्र पद से समायोजित सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति (हाँ/नहीं) यदि हाँ तो नियुक्ति पत्र / कार्यभार ग्रहण की प्रति।
5-समायोजित सहायक अध्यापक पद से प्रत्यावर्तित होने का आदेश एवं पुनः शिक्षामित्र पद पर कार्यभार ग्रहण करने की प्रति।
6-सहायक अध्यापक पद पर भर्ती हेतु जारी विज्ञापन की प्रति।
7-सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति आदेश एवं कार्यभार ग्रहण करने की प्रति।
8-कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व शिक्षामित्र पद से त्यागपत्र (हाँ / नहीं) यदि हाँ तो त्यागपत्र की छायाप्रति।
संलग्नकः उक्तवत् ।
