Primary ka master news
सोनिक। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई जबकि बेटा घायल है। हादसे के बाद चालक बस को बीच सड़क पर छोड़कर भाग गया। इससे करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

- 15 मार्च 2025 को होली के उपलक्ष्य में अवकाश प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति के Z.B.S.A. खाते में पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से जारी विभिन्न मदों की लिमिट को समयान्तर्गत निमयानुसार व्यय किये जाने के सम्बन्ध में, देखें किस मद में कितना आया रुपया
- आज की कैबिनेट बैठक का प्रेस नोट , देखें
- यूपी कैबिनेट इन 19 प्रस्तावों पर लगाई मोहर, शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों के हाथ लगी निराशा… पढ़े विस्तार से
- पुलिस में जल्द होंगी 30 हजार भर्तियां : योगी
बीघापुर कोतवाली के गोड़वा भिम्मा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी शंकर तिवारी (75) बेटे सुरेश (45) के साथ बाइक से रविवार सुबह दही थानाक्षेत्र के कुमेदानखेड़ा निवासी रिश्तेदार के यहां उनकी बेटी के सगाई कार्यक्रम में शामिल होने एक गेस्ट हाउस गए थे। शाम करीब छह बजे लौटते समय लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दही चौकी पॉवर हाउस के पास सड़क पार करते समय कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही बलिया डिपो की बस ने टक्कर मार दी। तेज टक्कर लगने से लक्ष्मीशंकर उछल कर कई मीटर दूर सिर के बल गिरे और मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे उनके बेटे सुरेश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दही थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बस को कब्जे में लिया गया है, यातायात सामान्य है।