Primary ka master news
छितौनी। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर जंगल परिसर में लगे सागौन व शीशम का पेड़ कटवाने के मामले संबंधित शिक्षक को वन विभाग की तरफ से नोटिस देने के साथ उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। खड्डा क्षेत्र के रामपुर जंगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर से विद्यालय में तैनात अवधेश तिवारी ने बुधवार की शाम को हरे सागौन व शीशम के पेड़ कटवा कर खड्डा स्थित अपने घर पर लाकर रखवा दिया। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने एसडीएम खड्डा से इसकी शिकायत की, जिसके बाद शुक्रवार को ट्रॉली पर कटे पेड़ को लेकर अध्यापक विद्यालय पहुंचे। इसके बाद गांव के लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर हंगामा किया।

- बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए अवकाश नीति की मांग: 30 EL और मानवीय नियमों की आवश्यकता
- Primary ka master: अब बच्चों को ड्रॉप आउट करने का यह रहेगा नियम
- … रणक्षेत्र से कम नहीं यूपी का बेसिक शिक्षा विभाग !
- सरकारी स्कूल में पढ़ाना केवल एक पेशा नहीं, बड़ा चैलेंज है
- पंचायत भवन अब ग्राम सचिवालय कहलाएंगे” सीएम योगी
सूचना पर पहुंची हनुमानगंज पुलिस ने गांव के लोगों को शांत कराया और वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर शनिवार को पहुंचे वन दरोगा लक्ष्मण ने लकड़ी को जब्त करवा रेंजर ऑफिस लेकर चले गए। इस संबंध में डीएफओ वरुन सिंह ने बताया संबंधित शिक्षक को नोटिस दिया गया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। इसको गंभीरता से लेते हुए बरामद लकड़ी को जब्त कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।