सामान्य प्रशासन अनुभाग उ० प्र० शासन की विज्ञप्ति संख्या-870/तीन-2024-39(2) / 16 दिनांक 17.12.2024 द्वारा वर्ष 2025 हेतु घोषित अवकाशों की सूची के अन्तर्गत इस जनपद की अवकाश दिवस सूची-2025 निर्गत की गयी थी, जिसके कमांक 05 पर होली स्थानीय अवकाश 12 मार्च, 2025 दिन बुधवार घोषित किया गया था। विभिन्न संगठनों द्वारा मौखिक मांग के आधार पर 12 मार्च, 2025 के स्थान पर होली स्थानीय अवकाश दिनांक 15 मार्च, 2025 दिन शनिवार घोषित किया जाता है। 12 मार्च, 2025 दिन बुधवार को यथावत कार्यालय खुले रहेगें। तद्नुसार इस कार्यालय द्वारा वर्ष 2025 के लिए निर्गत अवकाशकाल को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाये।
- योग्यता/मानदेय के अनुरूप श्रेणियों का निर्धारण
- माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक
