महोदय,
विनम्र निवेदन के साथ अवगत कराना है कि पवित्र मास ‘रमजान’ का अंतिम शुक्रबार अर्थात अलविदा 28 मार्च 2025 को पड़ रहा है। पूर्व के वर्षों में इस पर्व की महत्ता को देखते हुए रमजान मास के अंतिम शुक्रवार को अलविदा का अवकाश घोषित किया जाता रहा है। लेकिन कतिपय कारणों से विगत कुछ वर्षों से बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी
अवकाश तालिका में उक्त अवकाश घोषित नही हो पा रहा है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उक्त पर्व की महत्ता को देखते हुए आगामी दिनांक 28 मार्च 2025 को ‘अलविदा-अवकाश’ घोषित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।
सादर
- फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की अब खैर नहीं, सरकार चलाएगी अभियान
- यू-डायस प्लस पोर्टल पर सत्र 2024-25 में नामांकित बच्चे जो ड्राप बाक्स में कक्षा 05 में प्रदर्शित हैं, को अध्यापकों द्वारा बिना जानकारी प्राप्त किये ही इनएक्टिव कर दिये जाने के सम्बन्ध में।
- बिहार STET अंकपत्र पुनः वितरण संबंधी आदेश जारी
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों तथा के०जी०बी०वी० में मीना मंच के पुनर्गठन तथा साप्ताहिक गतिविधियों एवं प्रमुख दिवसों के आयोजन हेतु कैलेण्डर जारी किये जाने के सम्बन्ध में।
- BPSC Teacher मकान किराया भत्ता अपडेट करने के संबंध में
