बाइक सवार शिक्षक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत से परिजनों में मचा कोहराम
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज मार्ग पर बड़ौरी ओवर ब्रिज के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में एनएचआई ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक शिक्षक कल्यानपुर थाना क्षेत्र के साई गांव निवासी हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जिला कार्यवाह भी थे।

- BPSC : स्कूलों में 31 तक योगदान देंगे 58879 शिक्षक, 10 मई से प्रिंट किया जा सकेगा नियुक्ति पत्र
- ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताने वाला शिक्षक गिरफ्तार
- मुख्यमंत्री योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा -बदलते समय के अनुसार युवाओं को तैयार करें शिक्षक
- Basic Shiksha: सचिव ने पदावनत शिक्षकों-कार्मिकों की मांगी सूचना
- Primary ka master: 39 बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ होगी परनिंदा की कार्रवाई
शिक्षक बिंदेश्वर पांडेय रायबरेली जिले के सरेनी विकास खंड के अंतर्गत मदनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज के पद पर तैनात थे। फतेहपुर में आवास बनाकर परिवार के सहित रह रहे थे। सोमवार की सुबह अपनी बाइक से विद्यालय जाने के लिए निकले थे। बड़ौरी ओवरब्रिज के समीप दुर्घटना में घायल हो गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिनके पास से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व आरएसएस का एक पहचान पत्र मिला। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसा करने वाले ट्रैक्टर की खोजबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।