बखिरा। बेलहरकला के मैनहवा विद्यालय का निरीक्षण के दौरान आठ फरवरी को एक निलंबित शिक्षक व बीईओ के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में बीईओ अनिता तिवारी ने थाने में आरोपी शिक्षक एवं शिक्षक ने भी कार्रवाई के लिए तहरीर भी दी थी।
पांच दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक मामले की जांच में लगी हुई है और अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बीईओ अनिता तिवारी बेलहर क्षेत्र के मैनहवा प्राथमिक विद्यालय पर जांच के लिए गई थी। वही पर जनवरी में बीएसए से हुए एक विवाद की वजह से निलम्बित किए गए शिक्षक रामसुरेश चौधरी भी संबद्ध हैं।

- ऑनलाइन सर्विस बुक की मान्यता के सम्बंध में bsa बस्ती का आदेश।
- PFMS COMPONENT CODES WITH EXPENDITURE LIMIT
- उत्तर प्रदेश भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की सूची, देखें
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक का शराब की दुकान के लिए आवेदन निरस्त!
- Primary ka master: नशे में युवक ने स्कूल में मचाया उत्पात, प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान से गाली-गलौज, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा
निरीक्षण के दौरान ही निलंबित अध्यापक ने बीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके निलंबन में बीईओ की मिलीभगत है। इसे लेकर नाराज हुई बीईओ व निलम्बित अध्यापक में विवाद होने लगा। निकट ही खड़े अकाउंटेंट विकास श्रीवास्तव से भी कहासुनी हुई।
दोनों में मारपीट की नौबत आ गई। किसी तरह से दोनों लोगो को मौके पर मौजूद अध्यापकों ने अलग करके मामले को शांत कराया। दोनों तरफ से एक दूसरे पर कार्रवाई के लिए आठ मार्च को ही बखिरा पुलिस को तहरीर दी गई थी। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया मामले कि जांच चल रही है। जांच पूरी होते ही कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
और पढ़ें