सरकारी स्कूल के छात्र पढ़ाई की जगह सड़क पर झाडू लगा रहे हैं। अच्छा तो तब होता जब शिक्षक भी सफाई अभियान चला रहे होते लेकिन गुरू जी घूम रहे थे और छात्रों ने हाथ में स्वच्छता की झाडू थाम रखी थी। जब गुरू जी से पूछा गया तो इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सफाई करते है और छात्र करेंगे तो क्या हो जाएगा।

- सरकारी कर्मचारियों की लिए महत्वपूर्ण खबर, 8वें वेतन आयोग पर सरकार ने दी बड़ी जानकारी
- सुविधा आउटसोर्सिंग महिला कर्मियों को भी मातृत्व अवकाश
- शिक्षिका से छेड़खानी, माता-पिता को पीटा, फायरिंग का आरोप
- यह कर्मचारी छुट्टी के एवज में पाएंगे एक माह का मानदेय
- मानव संपदा पोर्टल पर एक अप्रैल से ऑनलाइन देंगे जानकारी
लेकिन ये भूल गए कि जब अभियान चलता है तो सभी उसका हिस्सा होते हैं लेकिन यहां गुरू जी स्वयं की जगह छात्रों से ही स्वच्छता की उम्मीद कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छानवे ब्लाक के कामापुर भौंवहरा प्राथमिक विद्यालय का मामला है।