सरकारी स्कूल के छात्र पढ़ाई की जगह सड़क पर झाडू लगा रहे हैं। अच्छा तो तब होता जब शिक्षक भी सफाई अभियान चला रहे होते लेकिन गुरू जी घूम रहे थे और छात्रों ने हाथ में स्वच्छता की झाडू थाम रखी थी। जब गुरू जी से पूछा गया तो इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सफाई करते है और छात्र करेंगे तो क्या हो जाएगा।

- विद्यालय प्रबंधक की सशर्त जमानत मंजूर
- पेंशन योजना का लाभ देने का निर्देश
- अगर आपके विद्यालय में नए सत्र में पांच नए प्रवेश न हुए तो कार्रवाई सुनिश्चित
- KV में अर्ध अवकाश के साथ ग्रीष्मकालीन छुटि्टयां शुरू, परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी घोषित करने की मांग
- अब संयुक्त रूप से खेलेंगे बेसिक और माध्यमिक विद्यालय के छात्र
लेकिन ये भूल गए कि जब अभियान चलता है तो सभी उसका हिस्सा होते हैं लेकिन यहां गुरू जी स्वयं की जगह छात्रों से ही स्वच्छता की उम्मीद कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छानवे ब्लाक के कामापुर भौंवहरा प्राथमिक विद्यालय का मामला है।