नवाबगंज। शिक्षिका से दबंग और उसके साथी ने छेड़खानी की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही माता-पिता को भी पीटा। बाद में घर में घुसकर तमंचे से फायरिंग कर दी। छर्रे लगने से शिक्षिका के दोनों हाथ जख्मी हो गए। एसएसपी के आदेश पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

- गुरुजी की मंशा पर फिरा पानी, शराब दुकान का आवंटन निरस्त
- नशे में युवक ने जिटौला के स्कूल में मचाया उत्पात, वीडियो हुआ वायरल
- प्रधानाध्यापक/इं.प्रधानाध्यापक के सहयोग एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में प्रार्थना पत्र
- TLM Fund Releases for UPS : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में शिक्षण अधिगम सामग्री (टी०एल०एम०) के निर्माण हेतु बजट एवं निर्देश प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Teacher diary: दिनांक 18 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
शिक्षिका ने बताया कि एक मार्च को उसकी मां रात करीब 10 बजे पालतू कुत्ते को घर के बाहर टहला रहीं थीं। इसी दौरान आरोपी संजीव अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। मां को देखकर आरोपी ने उसका नाम लेकर अभद्र टिप्पणी की। मां ने विरोध किया। आवाज सुनकर जब वह बाहर आई तो आरोपियों ने उसके साथ छेड़खानी की।
अपने साथियों के साथ घर में घुसे आरोपी ने माता-पिता को पीटा। जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर कर दिया। छर्रे लगने से उसके दोनों हाथ जख्मी हो गए। सूचना पर डायल 112 को आता देखकर आरोपी फरार हो गए।
थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
महिला ने बताया कि तहरीर देने के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। एसएसपी से शिकायत करने पर उनके आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें आरोपी संजीव के साथ ही उसके साथी नरेश, अंकित, अनिल, चंद्रपाल, पल्लवी, रानी, श्रद्धा, कमलेश और शशि को नामजद किया गया है।