*अपने अनुभव पर आधारित*
निर्भय सिंह,लखनऊ
*FAQ*
*प्रश्न 1-मुझे अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना है जिसमें सरकार सब्सिडी देती है ,क्या यह लग जायेगा?*
_उत्तर-हां, अब आप PM सूर्यघर योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर लगवा सकते हैं।यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है।_
*प्रश्न 2- मेरे घर पर 1 KW का घरेलू कनेक्शन है। क्या मैं 2 kw की सब्सिडी लेने के लिए 2kw का सोलर लगवा सकता हूँ?*
_उत्तर-नहीं, आप उतने ही किलोवाट का सोलर पैनल कनेक्शन लगवा सकते हैं जितने किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है।अर्थात यदि 1 किलोवाट का कनेक्शन है तो 1 kw का ही सोलर पैनल लगवा सकते हैं।_
*प्रश्न-3 मेरे घर पर 3 विद्युत कनेक्शन है क्या हमें तीनों के लिए अलग-अलग सोलर पैनल सब्सिडी वाला लग जायेगा??*
उत्तर- _हाँ ,लग जायेगा लेकिन एक शर्त पर ,वह यह कि कनेक्शन अलग -अलग व्यक्तियों के नाम हो।_
*प्रश्न 4- *सोलर पैनल पर सब्सिडी किस तरह से आती है???*

*उत्तर-*
*1 किलोवाट पर सब्सिडी=सेंट्रल गवर्नमेंट की 30 हज़ार,स्टेट की 15 हज़ार यानी कुल 45 हज़ार*
*2 किलोवाट पर सब्सिडी=सेंट्रल गवर्नमेंट की 60 हज़ार,स्टेट की 30 हज़ार यानी कुल 90 हज़ार*
*3 किलोवाट या उससे अधिक पर सब्सिडी=सेंट्रल गवर्नमेंट की 78 हज़ार और स्टेट गवर्नमेंट की 30 हज़ार यानी कुल 1.08 लाख*
*प्रश्न-5* *सोलर पैनल के आवेदन के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए??*
उत्तर- विद्युत उपभोक्ता के आधार की कॉपी,बैंक पासबुक की कॉपी,बिजली बिल की कॉपी,मोबाइल नम्बर।
*प्रश्न-6* *3 किलोवाट का सोलर पनवेल लगवाने में कितना खर्च आएगा??*
उत्तर- _3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने में विभिन्न कम्पनियों (luminous, TATA, अडानी,UTL आदि)के अनुसार 1.9 लाख खर्च आएगा।_
*प्रश्न 7-यह सब्सिडी कितने दिनों में खाते में आ जाती है??*
उत्तर-सोलर पैनल आवेदन स्वीकृति में और लगवाने में लगभग 12 दिन लग जाते हैं। इसके अगले 3 से 10 दिन में सेंट्रल की सब्सिडी आ जाती है। इस समय सब्सिडी बहुत जल्द आ रही है। *हमने (निर्भय सिंह, मो-7499088470) स्वयं सोलर पैनल लगवाया है ,3 दिन में सेंट्रल की सब्सिडी 78 हज़ार और 40 दिन में स्टेट govt की सब्सिडी 30 हज़ार आ गयी।*
*प्रश्न-8* *तीन किलोवाट का सोलर पैनल 1 दिन में कितने यूनिट बिजली उत्पादन करता है???*
*उत्तर- स्व-अनुभव पर आधारित BY निर्भय सिंह*
हमारा सोलर पैनल अभी 5 फरवरी 2025 को सुबह 11:30 A.M पर स्टार्ट हुआ है। यह 3 किलोवाट का है। कुल सब्सिडी 1.08 लाख आसानी से प्राप्त हो गयी है।
*इसने इतने यूनिट तिथिवार विद्युत उत्पादन किया है।*
5 फरवरी 2025= 6 यूनिट
6 फरवरी 2025=12 यूनिट
7 फरवरी 2025= 14 यूनिट
18 मार्च 2025= 19 यूनिट
नोट-5 फरवरी 2025 से आज 18 मार्च 2025 तक हमारे 3 किलोवाट के UTL के ऑनग्रिड सोलर पैनल ने कुल 491 यूनिट विद्युत उत्पादन किया है।
*प्रश्न 9-3 किलोवाट का सोलर पैनल औसतन कितने यूनिट बिजली का उत्पादन करता है??*
उत्तर- जाड़ा-गर्मी-बरसात सब मिलाते हुए बात की जाए तो 3 किलोवाट का सोलर पैनल औसतन 10 यूनिट प्रतिदिन विद्युत उत्पादन करता है।
*प्रश्न 10-सोलर पैनल लगवाते समय हमें क्या ध्यान रखना है?
उत्तर- सोलर पैनल इतनी ऊचांई पर लगवाएं जिससे सोलर पैनल की पानी से सफाई करने में आसानी हो।
एक बात और जानकारी के लिए-विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर ऑनग्रिड सोलर पैनल विद्युत उत्पादन नहीं करता।
*अधिक जानकारी के लिए आप इन्हें कॉल कर सकते हैं..*
SOLAR PRAGYA INSTALLATION लखनऊ। मोबाइल-9936179739
6386725488
*इन्हें कॉल करें तो हमारा नाम बता दें*
आपका शिक्षक साथी
निर्भय सिंह,लखनऊ