CWSN matter ~
नमस्कार साथियों,
मा० सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुद्दे के विषय में आपको मैंने अवगत कराया था लेकिन अति-व्यस्तता के कारण अधिक लोगों से संवाद नहीं हो पाया तो उसी को लेकर कुछ प्रश्न सामने आए हैं :-
* पिछले आदेश में केंद्र सरकार से CWSN बच्चों की संख्या माँगी थी जो कोर्ट में फ़ाइल कर दी गई आपको दे रहा हूँ।
* मुख्य बात है समस्त राज्य सरकारों को समिति बनाकर आदेशित किया है कि आप तीन सप्ताह यानी 28.03.2025 तक posts sanctioned कीजिए और जहाँ तक हो हर विद्यालय में एक शिक्षक की बात भी कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा बताए गए norms के अनुसार कही है वैसे CWSN के लिए PTR है 1:10 ।

* अहर्ता RCI (rehabilitation council of India) के अनुसार होनी चाहिए जैसे Special DEd, Special DElEd, Special BEd with TET (अगर TET qualify नही है तो समय मिलेगा TET करने का) ।
* ऐसे राज्य जहाँ posts sanctioned हैं वे नियुक्ति प्रक्रिया चालू करें।
* ऐसे राज्य जहाँ already CWSN teachers जिनकी न्यूनतम अहर्ता RCI अनुसार है और लम्बे समय से Adhoc पर कार्य कर रहे हैं उन्हें समिति बनकर regularise किया जाए और बक़ायदा Onroll का वेतन दिया जाए ।
* जहाँ posts sanction होनी है वे तय तिथि posts sanction करके बारह सप्ताह में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करें जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में दाख़िल होगी।
मेरे अनुसार जो लोग CWSN की अहर्ता रखते हैं वे इस बात को सम्बंधित विभाग के सचिव से मिलें और आदेश के बारे में बतायें चाहे वो Adhoc पर हो या केवल अहर्ता पूर्ण करते हो इसके अलावा age relaxation का है ही आदेश में।
पूरे भारत के ऐसे शिक्षक जो RCI के अनुसार अहर्ता रखते हो (चाहे TET न हो समय ले लिया जाएगा) वे राज्य सरकार पर दबाव बनाए और sanctioned posts और appointments के लिए ज्ञापन दें। एक समूह बना रहा हूँ जिसका link दे रहा हूँ लेकिन केवल ऐसे शिक्षक जुड़ें जो CWSN वाले matter के हो ।
plz disseminate my msg to all
#rana
हिमांशु राणा
9927035996