शुक्रवार से होगी बादलों की आवाजाही, बूंदाबांदी के आसार
लखनऊ। राजधानी में बुधवार को पछुआ हवाओं के मद्धिम पड़ते ही तापमान बढ़ा और धूप में तल्खी महसूस की गई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार को प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव का असर लखनऊ में भी नजर आएगा। 21 व 22 मार्च को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी की परिस्थितियां भी बन सकती हैं।

बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़त के साथ 33.5 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का पारा स्थिर रहते हुए 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
बुधवार को धूप की तल्खी से परेशान नजर आईं युवतियां। संवाद
बेहतर हुई लखनऊ की हवा
बुधवार को राजधानी के गोमतीनगर की हवा गहरे-हरे श्रेणी में रिकॉर्ड की गई। इसे सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। छह वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों में से बीबीएयू, कुकरैल और तालकटोरा की हवा हरे श्रेणी में तो वहीं अलीगंज और लालबाग की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में रही।