हाथरस जिले के शिक्षा विभाग ने 24 शिक्षामित्रों को उनकी लंबी अनुपस्थिति के कारण सेवा समाप्ति के लिए नोटिस जारी किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) स्वाति भारती ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इन शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया है।
हाथरस जिले में कुल 1,308 शिक्षामित्र कार्यरत हैं, जिनमें से 24 लंबे समय से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। इससे उन स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है जहां वे तैनात हैं। स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने इस संबंध में विभाग से लगातार शिकायत की है।

- WhatsApp ने भारत में बैन किए 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, इन वजहों से हुआ एक्शन
- Primary ka master: कक्षा आठ का हिंदी का प्रश्न पत्र भी हल नहीं कर सके गुरुजी
- Primary ka master: हालात ए ARP चयन एग्जाम: परीक्षा में खुद फेल हुए गुरुजी, बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे
- Primary ka master: 40 हजार शिक्षकों को पुरानी पेंशन मामलाः मुख्यमंत्री को झूठा साबित करने पर आमादा नौकरशाही
- भारतीय स्टेट बैंक : सैलरी पैकेज बचत खाता सुविधा बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों/ कर्मचारियों के नवीन सैलरी बचत खाते खोलने / पुराने सैलरी खातों के परिवर्तन के संबंध में
बीएसए स्वाति भारती ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षामित्रों की सेवा समाप्ति के लिए ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से प्रस्ताव पारित करें।
लंबे समय से बिना अनुमति अनुपस्थित रहने वाले शिक्षामित्रों की सूची:
हाथरस ब्लॉक:
प्राथमिक विद्यालय गंगचौली: वैशाली शर्मा
प्राथमिक विद्यालय कैलोरा: ज्योति प्रतिभा
प्राथमिक विद्यालय लाखनूं: रेखा रानी
प्राथमिक विद्यालय नगला फरम: मीना दीक्षित
प्राथमिक विद्यालय नूरपुर: योगवाला
प्राथमिक विद्यालय वाहनपुर: सुषमा कुमारी
मुरसान ब्लॉक:
परिषदीय विद्यालय चितावर: पुष्पा देवी
परिषदीय विद्यालय गोलनगर: जवाहर
परिषदीय विद्यालय गेालनगर: विजय लक्ष्मी
नगर क्षेत्र:
प्राथमिक विद्यालय नगला अलगरजी: भावना शर्मा
सादाबाद ब्लॉक:
नगला नत्थू: उमेश चौधरी
नगला शेखा: सुधा
नगला ठाडा: सुनीता
प्राथमिक विद्यालय अतुर्रा: मेनका
प्राथमिक विद्यालय कुरसंडा नं1: सपना कुमारी
प्राथमिक विद्यालय नगला नत्थू: रवि राना
प्राथमिक विद्यालय नौगांव: अनीता
सरौठ : बबिता
टिकैत : सीमा पचहरा
सहपऊ ब्लॉक:
गढ़ी एवरन: विनय कुमारी
गोलपुरा: अजय सिंह
नगला रामजू: प्रमोद कुमार
सासनी ब्लॉक:
प्राथमिक विद्यालय मिरगमई: मंजू कुमारी
प्राथमिक विद्यालय नगला नाई: ममता कुमारी