बुलंदशहर। शिकारपुर नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया में रोजा इफ्तार पार्टी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापिका शिक्षिका इरफाना नकवी को सस्पेंड कर दिया है।

बुधवार देर शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें काफी संख्या में लोग इफ्तार पार्टी करते दिख रहे हैं। प्रधानाध्यापिका इरफाना नकवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इफ्तार पार्टी के मामले में उन्हें जानकारी थी। बीएसए ने बताया कि परिषदीय विद्यालय में आयोजन पर शासन ने रोक लगा रखी है।