लखनऊ, प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यूपी पुलिस में एक और बड़ा फेरबदल करते हुए एक एडीजी समेत 32 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें एसपी से डीआईजी पद पर प्रोन्नत हुए 12 आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दी गई। इसी तरह पीएसी की सात वाहिनियों के सेनानायक भी बदले गए हैं। सरकार ने सोमवार रात को 17 डिप्टी एसपी के भी तबादले किए थे।

- Primary ka master: गबन की आरोपी रसोइया को अग्रिम जमानत नहीं
- Primary ka master: स्कूल में पढ़ाई से पहले झाड़ू लगा रहे बच्चे
- पदोन्नति के संबंध में आईजीआरएस (IGRS) का जवाब, देखें
- शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक भने शिक्षकों का पुरानी पेंशन विकल्प पत्र के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में अकादमिक गतिविधियें के क्रियान्वयन तथा विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमें के आयोजन के सम्बन्ध में।
इस फेरबदल के मुताबिक सीबीसीआईडी के एडीजी एल.वी. एंटनी देव कुमार को नियम व ग्रंथ का एडीजी बनाया गया है। इसके अलावा प्रतीक्षा में चल रहे डीआईजी अतुल शर्मा को कानपुर में पीएसी अनुभाग के डीआईजी पद पर भेजा गया है। आईपीएस हेमंत कुटियाल को एसएसएफ का डीआईजी, शालिनी को पीएसी मुरादाबाद का डीआईजी, स्वप्निल ममंगाई को डीआईजी पीएसी मेरठ, प्रदीप कुमार डीआईजी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ, अरुण कुमार श्रीवास्तव डीआईजी पीएसी अयोध्या, सूर्यकांत त्रिपाठी को डीआईजी फायर, विकास कुमार वैद्य को डीआईजी स्थापना, राजेश कुमार सक्सेना को डीआईजी पीटीसी सुलतानपुर, सुनीता सिंह को डीआईजी पीएसी, कमला प्रसाद यादव को डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संस्थान, तेज स्वरूप सिंह को डीआईजी कार्मिक, ह्दयेश कुमार को डीआईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। इसके अलावा एसपी कानून-व्यवस्था शैलेन्द्र कुमार राय को लोक शिकायत मुख्यालय का एसपी, बरेली के सहायक पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार को शाहजहांपुर का एएसपी नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर आयुष श्रीवास्तव को उनके पद पर ही एएसपी बना दिया गया है।
इसी तरह झांसी के सहायक पुलिस आयुक्त आलोक कुमार को सम्भल का सहायक पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। आईपीएस बजरंग बली को कानपुर की 37वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक, दिनेश यादव को पीएसी 41 वीं वाहिनी गाजियाबाद का सेनानायक, अजय प्रताप को सोनभद्र की 48 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है।