*समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें:-*
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लें, जिसमें डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए विद्यालयों के आकलन के डेटा विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ है कि *आपके जनपद में कतिपय डी० एल० एड० प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए सभी विद्यालयों के आकलन में शत प्रतिशत छात्र निपुण पाए गए हैं।* तदनुसार, जनपदवार विद्यालयों की सूची संलग्न की गई है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि *संलग्न सूची के अनुसार, अपने जनपद के विद्यालयों का डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से पारदर्शिता एवं शुचितापूर्वक पुनः निपुण आकलन दिनांक 24 मार्च 2025 के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें*।
*आज्ञा से,*
*राज्य परियोजना निदेशक*
*समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश*
