_WhatsApp ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्कैम और धोखाधड़ी की गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त नीतियां लागू की हैं। ताजा मंथली रिपोर्ट में, मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने भारत में 99 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है सभी बैन किए गए अकाउंट्स में से 13.27 लाख अकाउंट्स को यूजर रिपोर्ट्स मिलने से पहले ही प्रोएक्टिवली बैन कर दिया गया था।_

*क्यों बैन होता है अकॉउंट?*
* *अनचाहे या बल्क मैसेज भेजना:* ऑटोमेटेड या मास मैसेजिंग मना है और इससे तुरंत सस्पेंशन हो सकता है।
* *अनऑथोराइज्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट शेयर करना:* बिना सहमति लोगों को ग्रुप्स में जोड़ना या अवैध सोर्सेज से डेटा का इस्तेमाल करना वॉट्सऐप की नीतियों का उल्लंघन है।
* *ब्रॉडकास्ट लिस्ट का ओवरयूज:* बार-बार ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने से रिपोर्ट्स और बैन ट्रिगर हो सकते हैं।
- India news : देश के सासंदों की बढ़ गई सैलरी और पेंशन, जानिए अब किसे कितना मिलेगा वेतन
- MDM के तहत फल वितरण के दिन फल की जगह विद्यार्थियों को बाँट दिया गाजर-मटर, वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापक निलंबित
- Primary ka master: ईद से पहले शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को करें मार्च का भुगतान
- Primary ka master: चले थे क्वालिटी सुधारने खुद फेल हो गए शिक्षक
- ARP पेपर विषय- विज्ञान