प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने नाम और लिंग (जेंडर) में संशोधन का एक और मौका मिलेगा। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने परिणाम जारी होने से पहले परीक्षार्थियों को विवरण में संशोधन का एक और अवसर देने का निर्णय लिया है ताकि अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए। इससे पहले भी बोर्ड संशोधन का मौका दे चुका है।

- Primary ka master: आरटीई के चार चरण में 17 हजार चयनित
- Primary ka master: दिशा-निर्देश भी नहीं मान रहे मंडलीय अफसर, शिक्षकों के विनियमितीकरण का मामला
- Primary ka master: तीस मार्च को देखा जाएगा ईद का चांद, 28 को अलविदा
- सीबीएसई से सात गुना कम यूपी बोर्ड परीक्षकों का भत्ता
- पदोन्नत शिक्षकों की तैनाती को आवेदन शुरू
24 फरवरी को 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू होने से पहले 20 हजार से अधिक बच्चों के विषय, जेंडर और नाम में संशोधन किए गए थे। उसके बावजूद कुछ अभिभावक विवरण में त्रुटि की शिकायत कर रहे हैं।