लखनऊ। साइबर क्राइम थाने में बीटेक छात्र ने उनके अकाउंट का दुरुपयोग कर 47 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने छात्र की फर्म का टर्नओवर बढ़ाने का झांसा दिया था। छात्र के खाते में विंजो गेमिंग एप से रुपये ट्रांसफर कराए।

- Primary ka master: आरटीई के चार चरण में 17 हजार चयनित
- Primary ka master: दिशा-निर्देश भी नहीं मान रहे मंडलीय अफसर, शिक्षकों के विनियमितीकरण का मामला
- Primary ka master: तीस मार्च को देखा जाएगा ईद का चांद, 28 को अलविदा
- सीबीएसई से सात गुना कम यूपी बोर्ड परीक्षकों का भत्ता
- पदोन्नत शिक्षकों की तैनाती को आवेदन शुरू
चिनहट गोयला निवासी अर्पित मालवीय एटेक्स इनोवेशन के नाम से फर्म चलाता है। कम्पनी का टर्नओवर सालाना 20 लाख रुपये हो गया। व्यापार को बढ़ाने के लिए परिचित गोरखपुर निवासी सीनियर आयुष मिश्र से अर्पित ने मदद मांगी थी। पीड़ित के मुताबिक आयुष के जरिए अब्दुल मलिक से पहचान हुई। जिसने झांसा देकर रुपये ऐंठ लिए।