प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान परीक्षक ने 100 नंबर का पूर्णांक मानकर इंटर की भूगोल विषय की कॉपियों का मूल्यांकन कर दिया। कई कॉपियों पर 87 प्राप्तांक दिया। कॉपियों की जांच करने पर उप प्रधान परीक्षक (डीएचई) ने खामी को पकड़ा। परीक्षक से कॉपियों की दोबारा जांच कराकर प्राप्तांक दर्ज कराया गया।

- बेसिक से राज्य की अन्य सेवा में जाने वाले अपनी बेसिक की सेवा जुड़वाने के लिए इस आदेश को संभालकर रखें…
- स्कूल चलो अभियान स्लोगन , देखें
- Reason for low DA. CPI(IW) reduced from October 2024: महंगाई भत्ता (DA) कम होने के प्रमुख कारण” विश्लेषण
- Primary ka master: एक ही समय में दो कॉलेजों में एक साथ ‘पढ़ाते’ पकड़े 11 शिक्षक
- Chaitra Navratri 2025: 29 या 30 मार्च, कब से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, नोट करें सही डेट और मुहूर्त
शनिवार को शहर के केपी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की भूगोल विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में परीक्षक ने कॉपियां गलत जांच दीं। मूल्यांकन
कार्य में लगे परीक्षकों ने बताया कि भूगोल की कई कॉपियों में विद्यार्थियों को 87 नंबर तक प्राप्तांक दे दिया गया। जबकि 70 अंक पूर्णांक था।
परीक्षक ने मूल्यांकन सीट पर भी प्राप्तांक को दर्ज कर दिया, लेकिन डीएचई ने जांच की तो खामी उजागर हुई। जिस पर परीक्षक को दोबारा से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए।
जनपद के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर चौथे दिन शनिवार को सुबह 10 से पांच बजे तक दो पालियों में
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य हुआ। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और तिलक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल तो केपी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज और पीबी इंटर कॉलेज में इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।
चौथे दिन हाईस्कूल की 38,582 और इंटरमीडिएट की 26,676 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया कि चौथे दिन दो पालियों में मूल्यांकन सुचारु रूप से हुआ। जनपद में डेढ़ लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया जा चुका है। दो अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया जाएगा।