प्रयागराज, कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों ने ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (एआईएफयूसीटीओ) की ओर से उठाई जा रही मांगों का निस्तारण न होने के विरोध में सोमवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना लागू करना, एमफिल पीएचडी इन्क्रीमेंट प्रदान करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विसंगतियों को दूर करना, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी की बाध्यता को समाप्त करना, अनुदानित एवं अंशकालिक शिक्षकों की सेवा शर्तों में बदलाव करना एवं नियमित शिक्षकों की समय से नियुक्ति करना आदि शामिल है।

- स्कूल चलो अभियान स्लोगन , देखें
- एआरपी के लिए 97 का हुआ चयन, डायट में बुलावा
- वेतन विसंगति, सेवा नियमावली, खाली पदों पर नियुक्ति न होने से कर्मचारी नाराज
- माध्यमिक के अधिकारियों-कर्मियों का होगा मेरिट आधारित तबादला
- टाइम एंड मोशन व्यवस्था को समाप्त करने की मांग
शिक्षा ऑनलाइन पाठ्यक्रम
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार पचौरी और महामंत्री डॉ. बिपिन कुमार ने कहा कि हम सभी शिक्षक मांगें पूरी होने तक विरोध जारी रखेंगे। विरोध करने वालों में महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री डॉ. प्रमोद यादव, प्रो. वीएन पांडेय, प्रो. एसपी विश्वकर्मा, प्रो. सूर्यनारायण, प्रो. विश्वनाथ, प्रो. जितेंद्र भदौरिया, डॉ. अनुराग त्रिपाठी, डॉ. आभा त्रिपाठी, डॉ. एसी सिंह, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, डॉ. एसपी यादव, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. आदेश वर्मा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मनीष सिंह आदि शामिल रहे।