प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, मृतक कर्मचारी के उत्तराधिकारियों को परिसीमा के आधार पर मेडिकल बिलों के भुगतान को नहीं रोका जाना चाहिए। जो लोग आकस्मिक लाभों के लिए पात्र हैं, उनके आवेदन को देरी के आधार पर अस्वीकार नहीं करना चाहिए। यह आदेश न्यायमूर्ति अजीत कुमार की पीठ ने मैमुना बेगम की याचिका पर दिया। प्रयागराज की याची मैमुना बेगम के पति लोक निर्माण विभाग रायबरेली में कार्यरत थे। इस दौरान बीमार हुए और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पति के चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए याची ने विभाग में आवेदन किया, जिसे देरी के आधार पर खारिज कर दिया गया। याची ने इसे

- SMC : विद्यालय प्रबंध समिति का एजेंडा एवं बैठक कार्यवृत्त माह अप्रैल 2025
- जनपद में प्राथमिक/उच्च्च प्राथमिक विद्यालयों के शैक्षणिक संर्वधन हेतु प्रत्येक ब्लॉक में गतिमान ए०आर०पी० (एकेडमिक रिर्सोस पर्सन) चयन प्रक्रिया को प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अतरसण्ड प्रतापगढ़ के द्वारा शासनादेश विरूद्ध एवं मनमाने ढंग से संचालित कराने के सम्बन्ध में
- आधार NPCI पोर्टल से लिंक खाते का स्टेटस जाने
- Prerna साइट पर काम हो रहा है।
- उत्तर प्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती न्यू अपडेट
हाईकोर्ट में चुनौती दी।
याची के अधिवक्ता ने दलील दी कि पति की मौत के बाद याची पत्नी सदमे में चली गई। ठीक होने के बाद उसने विभाग में मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए आवेदन किया। ऐसे में उसके आवेदन को देरी के आधार पर खारिज नहीं किया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा, यदि किसी कर्मचारी की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी/उत्तराधिकारियों को देरी के आधार पर परेशान नहीं किया जाना चाहिए। कर्मचारी के जीवित रहने पर देरी के नियम को सख्ती से लागू किया जा सकता है। लेकिन, कर्मचारी की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के मामले में ऐसे नियमों को लागू नहीं किया जाना चाहिए।