बहजोई। नशे की हालत में मिले बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक संजीव कुमार को बुधवार को डीएम ने गिरफ्तार करा दिया। पुलिस ने लिपिक का मेडिकल परीक्षण कराया है। डीएम ने बताया कि लिपिक के खिलाफ लगातार कार्य में लापरवाही और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत मिल रही थीं। बताया कि विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है।
- प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों / परिसरों के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन विद्युत लाइन के हटाये जाने के सम्बन्ध में।
- कार्यालय आदेश: कक्षा 1 से 8 तक में दिनांक-20 मई 2025 से दिनांक 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन रहेगा अवकाश
- उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के उत्तरकुंजी के आपत्ति के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी
- समर कैम्प संचालन को परिषदीय विद्यालयों को मिलेगा इतना रुपया, जानिए कौन करेगा संचालन
- ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूल बंद करते समय इन बातों का रखें ध्यान 🙏 एक विनम्र अपील
बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया बीएसए दफ्तर पहुंचे तो कार्यालय का वरिष्ठ लिपिक संजीव कुमार को नशे की हालत में देखकर भड़क गए। उन्होंने पहले तो बीएसए और कार्यालय के अन्य कर्मचारियों से नाराजगी जताई। बाद में लिपिक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लिपिक का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। डीएम ने बताया कि नशे की हालत में मिलने पर वरिष्ठ लिपिक को पुलिस के हवाले किया गया है। वहीं, दूसरी ओर लिपिक ने बताया कि वह अवकाश पर थे।

मंगलवार को किसी बात पर वरिष्ठ लिपिक और डीसी निर्माण के बीच में हुआ था विवाद
वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शासकीय कार्य में बाधा डालने की भी जानकारी मिली थी। बुधवार को जब बीएसए दफ्तर पहुंचे तो लिपिक नशे की हालत में थे। उनको पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी। विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है।- डॉ. राजेंद्र पैसिया, डीएम
बता दें, कि मंगलवार को किसी बात पर वरिष्ठ लिपिक व डीसी निर्माण सचिन सक्सेना के बीच विवाद हो गया था। इसकी जानकारी डीएम को भी हुई। कार्यवाहक प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि डीएम के आदेश पर वरिष्ठ लिपिक को हिरासत में लिया गया। वरिष्ठ लिपिक का मेडीकल परीक्षण कराया गया है। मामले को लेकर अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।