नौ दिन में 85 फीसदी से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन, निर्धारित तिथि दो अप्रैल से पहले पूरा हो सकता है यह कार्य
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम हफ्ते में संभावित है। अब तक 85.65 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। 30 मार्च या इससे पहले सभी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने की उम्मीद है, जबकि इसके लिए दो अप्रैल तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कॉपियों के मूल्यांकन के लिए नियुक्त परीक्षकों की उपस्थिति भी

तेजी से बढ़ी है। मूल्यांकन के लिए 1,41,51 परीक्षा की ड्यूटी लगाई गई है, जिनमें से 1,20,041 परीक्षक बृहस्पतिवार को उपस्थित रहे। बोर्ड ने 19 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कराया था।
पंद्रह दिनों में 3,01,48,236 कॉपियों को जांचने का लक्ष्य है, जिनमें से 2,58, 19,776 कॉपियों को मूल्यांकन अब तक पूरा किया जा चुका है। इनमें हाईस्कूल की
1,45,66,163 और इंटरमीडिएट की 1,12,53,613 कॉपियां शामिल हैं।
वहीं, बृहस्पतिवार को एक दिन में 17,32,852 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। इनमें हाईस्कूल की 7,43,602 व इंटरमीडिएट की 9,89,250 कॉपियां हैं। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में परिणाम संभावित है। ब्यूरो
छूटे परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल सात्त और आठ अप्रैल को यूपी बोर्ड ने वर्ष-
2025 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में शामिल होने से वंचित रह गए छात्र-छात्राओं के लिए सात और आठ अप्रैल को अलग से प्रयोगात्मक परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने पूर्व की भांति यह परीक्षाएं भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में क्षेत्रीय कार्यालय से नियुक्त परीक्षकों द्वारा कराने के निर्देश दिए हैं। अगर किसी विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा छूटी हो तो परीक्षा उनके ही विद्यालय में और एकल रूप से कहीं-कहीं छूटे हुए परीक्षार्थियों की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक/क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से जिला मुख्यालय स्तर पर निर्धारित प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्र में कराई जाएंगी। छूटे वंचित छात्र-छात्राएं अपने पंजीकृत विद्यालय/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क करके प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए तय केंद्र/विद्यालय पर निर्धारित तिथि पर परीक्षा में शामिल हों। इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।