लखनऊ,। प्राइमरी स्कूलों में मंगलवार को सत्र के पहले दिन सभी स्कूलों में किताबें नहीं पहुंचीं। बच्चे किताब मिलने की उम्मीद लेकर स्कूल आए थे, लेकिन खाली बस्ता लेकर घर लौटना पड़ा। ग्रामीण इलाकों के स्कूलों के बच्चों को किताबें दी गईं, लेकिन शहर के अधिकांश स्कूलों में किताबें नहीं पहुंचीं। शिक्षक दोपहर तक किताबों का इंतजार करते रहे। दो बजे तक किताबें नहीं आने पर बच्चों की छुट्टी कर दी। कई स्कूलों के शिक्षकों ने बीआरसी पर किताबों के बारे में पूछा तो उन्हें बताया कि किताबें एक-दो रोज में भेजी जाएंगी।

शहर में 1619 प्राइमरी स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में करीब पौने दो लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। जियामऊ प्राइमरी स्कूल में मंगलवार को बच्चों को किताबें नहीं मिल पाईं। आशियाना के भदरुख स्थित प्राइमरी स्कूल में मंगलवार को तीन नए बच्चों के दाखिले हुए। शिक्षिकाओं ने बताया कि स्कूल को अभी किताबें नहीं मिली हैं।