लखनऊ। प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों की सूचना अब प्रतिदिन शिक्षा निदेशालय को भेजना अनिवार्य होगा। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए इस बारे में गुरुवार को निर्देश जारी किया है। निर्देश के अनुसार प्राइमरी अपर प्राइमरी स्कूलों को अपने यहां प्रवेश लेने वाले नए छात्रो के बारे में प्रतिदिन आनलाइन रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी। प्रभातफेरी निकालकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाए।

- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण : जिले के अंदर और बाहर म्यूच्यूअल तबादला हेतु दोनों वेबसाइट सुचारु रूप से चल
- FAQ : म्यूच्यूअल स्थानांतरण: तमाम प्रश्न व उनके जवाब
- भीषण गर्मी के दृष्टिगत विद्यालयों में समय परिवर्तन के संबंध में!
- Primary ka master : BEO को विधायक की शिकायत पर किया प्रभार मुक्त
- NCERT की नई पुस्तकें ( PDF ) डाऊनलोड का लिंक