संभल, । धनारी थाना पुलिस ने तंत्र क्रिया के नाम पर ठगी करने और लड़कियों की सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक और सदस्य को शुक्रवार को संभल के धनारी थाने से गिरफ्तार किया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी मथुरा स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस का प्रोफेसर है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से कई लड़कियों की तस्वीरें, वीडियो और धनवर्षा गैंग के कोडवर्ड में की गई बातचीत की चैट मिली हैं। आरोपी लड़कियों को गुरु तक सप्लाई भी करता था। पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि आरोपी बीते तीन वर्षों से गरीब लड़कियों को इस गिरोह से जोड़ने का काम कर रहा था।

पूछताछ में गिरोह के 4-5 अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया आरोपी डीएस सिसौदिया उर्फ दशरथ सिंह मथुरा स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन साइंस का प्रोफेसर है। उसे पूछताछ के लिए संभल जिले के धनारी थाने बुलाया था। जांच करने पर पुलिस को प्रोफेसर के मोबाइल से कई लड़कियों की तस्वीरें, वीडियो और गिरोह के कोडवर्ड में हुई चैट मिली हैं।
आरोपी बीते तीन वर्षों से गरीब लड़कियों को गिरोह के कारीगरों से मिलवाने और गुरु तक पहुंचाने का धंधा कर रहा था। इस मामले में 28 मार्च को पुलिस ने इस गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। पकड़े गए आरोपियों में से डी.एन. त्रिपाठी के मोबाइल से कई ऑडियो रिकॉर्डिंग बरामद हुई थीं, जिसमें आर्टिकल (लड़की) लाकर कारीगर से काम कराने की बातचीत हो रही थी। इस बातचीत में प्रोफेसर दशरथ सिंह भी शामिल था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और पूछताछ में सामने आए 4-5 अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।