हसनपुर। विद्यालय जाते समय शिक्षकों में साइड देने को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मेरठ के रेसना क्षेत्र के रहने वाले किरनपाल विकास क्षेत्र गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय पिपलौती खुर्द में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। किरनपाल का कहना है कि वह रोजाना मेरठ से नियमित रूप हसनपुर क्षेत्र से कैब में सवार होकर विद्यालय का मामला आते हैं। उनके साथ कैब में अक्षित कुमार सहायक अध्यापक, सत्येंद्र सिंह सहायक अध्यापक एवं प्रियंका सहायक अध्यापिका भी साथ आते हैं।
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण : जिले के अंदर और बाहर म्यूच्यूअल तबादला हेतु दोनों वेबसाइट सुचारु रूप से चल
- FAQ : म्यूच्यूअल स्थानांतरण: तमाम प्रश्न व उनके जवाब
- भीषण गर्मी के दृष्टिगत विद्यालयों में समय परिवर्तन के संबंध में!
- Primary ka master : BEO को विधायक की शिकायत पर किया प्रभार मुक्त
- NCERT की नई पुस्तकें ( PDF ) डाऊनलोड का लिंक 👇
शुक्रवार सुबह 7.50 बजे गंगा बांध मार्ग पर गंगाचोली के नजदीक बाइक सवार दूसरे विद्यालय के शिक्षकों ने ओवरटेक करके कार को रुकवाया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में गले से चेन में भी कहीं गुम हो गई। विद्यालय की छुट्टी के बाद शिक्षक किरनपाल साथियों व प्राथमिक शिक्षक संघ के गंगेश्वरी ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह के साथ कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
उधर, दूसरे पक्ष प्राथमिक विद्यालय गुरैठा खादर में कार्यरत सहायक अध्यापक अतुल चौधरी का कहना है कि वह अपने साथी विक्रम सिंह के साथ बाइक से विद्यालय जा रहे थे। साइड देने को लेकर उनके साथ मारपीट की गई। संवाद