प्रतापगढ़। ग्रामीणों की शिकायत पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित किया है। शिक्षकों को बीआरसी मानधाता से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच बीईओ पट्टी को दी गई है।

विकासखंड कालाकांकर के उच्च प्राथमिक विद्यालय केरावडीह की शिकायत ग्रामीणों ने बीएसए से की थी। शिकायत को संज्ञान लेकर बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्र मौलेश्वर त्रिपाठी और सहायक अध्यापक शालिनी मिश्रा की जांच बीईओ कालाकांकर से कराई।
- Primary ka master: म्यूच्यूअल स्थानांतरण : जिले के अंदर और बाहर म्यूच्यूअल तबादला हेतु दोनों वेबसाइट सुचारु रूप से चल
- FAQ : म्यूच्यूअल स्थानांतरण: तमाम प्रश्न व उनके जवाब
- भीषण गर्मी के दृष्टिगत विद्यालयों में समय परिवर्तन के संबंध में!
- Primary ka master : BEO को विधायक की शिकायत पर किया प्रभार मुक्त
- NCERT की नई पुस्तकें ( PDF ) डाऊनलोड का लिंक 👇
जांच रिपोर्ट में नामांकन में कमी, कम उपस्थिति, समय से विद्यालय न खुलने के साथ कई मामले सामने आए। कूट रचित हस्ताक्षर करने के साथ मानव संपदा पोर्टल पर जबरदस्ती उपस्थिति लाक करने का भी मामला जांच में पता चला। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की है।