प्रयागराज। मारपीट में शामिल होने के आरोपी इविवि के प्रो. मृत्युजय राव परमार एवं प्रो. विवेक द्विवेदी को प्रॉक्टोरियल बोर्ड से हटा दिया गया है। डॉ. राव को शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल के सहायक अधीक्षक पद से भी हटा दिया गया है। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सामान्य प्रक्रिया के तहत ये बदलाव किए गए हैं।

अंग्रेजी विभाग में 25 मार्च को तत्कालीन अध्यक्ष प्रोफेसर एसके शर्मा एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुमार पराग के
बीच मारपीट हो गई थी। । इस मामले में दोनों लोगों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। इसके अलावा विश्वविद्यालय की ओर से भी आंतरिक जांच समिति बैठाई गई है। जांच पूरी होने तक प्रोफेसर एसके शर्मा को विभागाध्यक्ष के पद से पहले ही हटाया जा चुका है।
डॉ. पराग ने तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि बेली अस्पताल में उपचार के दौरान प्रोफेसर एसके शर्मा के उकसाने पर डॉ. मृत्युंजय एवं डॉ. विवेक के साथ आए लोगों ने उन पर लाठी-डंडे से हमला किया। ब्यूरो