पर्यटन मंत्री से शिकायत के बाद सीडीओ ने दिए परीक्षा की जांच के आदेश
मैनपुरी। जिले के परिषदीय स्कूलों के लिए होने वाली एआरपी चयन प्रक्रिया भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते रुक गई है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से शनिवार को कुछ शिक्षकों ने शिकायत की थी। इसके बाद एआरपी चयन की माइक्रो टीचिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया।
एआरपी चयन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भोगांव पर 25 और 26 मार्च को लिखित परीक्षा कराई गई थी। डायट प्राचार्य मनमोहन शर्मा की देख रेख में परीक्षा वाले दिन ही परीक्षा समाप्ति के बाद डायट प्रवक्ताओं से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराते हुए 26 मार्च को ही परिणाम की सूची बीएसए कार्यालय को भेज दी गई थी। एक सप्ताह तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया। दो दिन पहले परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शनिवार को दोपहर दो बजे से लिखित. परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को माइक्रो टीचिंग के प्लान के लिए बुलाया गया था। इसी बीच परीक्षा में सफल नहीं होने वाले कुछ शिक्षक पर्यटन मंत्री से

मिले और परीक्षा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। दोपहर 12 बजे माइक्रो टीचिंग भी स्थगित कर दी गई।
- योगी सरकार का यूपी के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, 16 लाख को होगा फायदा
- मध्य प्रदेश: स्कूलों में अटेंडेंस के समय अब ‘यस मैडम’ या ‘यस सर’ नहीं चलेगा. छात्र-छात्राओं को अब ‘जय हिंद’ कहना होगा..
- संभल डीएम साहब गेहूं की कटाई करते हुए, देखें विडियो👇
- आ गया नया Aadhaar App, ऐसे करेगा काम…
- उत्तर प्रदेश में तेज धूप व अत्यधिक लू (Heat Wave) को दृष्टिगत रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में समय-परिवर्तन किए जाने के संदर्भ में
डायट पर परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच कराई गई। परीक्षा के लिए बीएसए के स्तर से प्रश्नपत्र सीलबंद पैकेट में उपलब्ध कराए थे। परीक्षा वाले दिन ही मूल्यांकन कराया गया। परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता नहीं बरती गई। जो शिक्षक सफल नहीं हो सके वे इस प्रकार की शिकायतें कर रहे हैं।
– मनमोहन शर्मा, प्राचार्य डायट
परीक्षा का आयोजन डायट पर हुआ था परीक्षा के दौरान गड़बड़ी की शिकायत कुछ शिक्षकों ने की है। इसके लिए राजस्व अधिकारी को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
दीपिका गुप्ता, बीएसए
राजस्व अधिकारी को सौंपी गई जांच
पर्यटन मंत्री ने मामले में सीडीओ और बीएसए को जांच के आदेश दिए। सीडीओ के आदेश पर राजस्व अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी को जांच सौंपी है। परीक्षा प्रक्रिया की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
विभागीय अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
शिक्षक गौरव कुमार, हरेंद्र कुमार, पवन कुशवाहा, कमल किशोर, दुष्यंत कुमार, रोहित कुमार, सतेंद्र कुमार, विनोद कुमार आदि ने परीक्षा के दौरान मनमाने तरीके से प्रश्नपत्र तैयार करने और चहेतों को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के आरोप विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाए हैं।