चंडीगढ़, एजेंसी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को कहा कि राज्य पुलिस की भर्ती में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

अग्निवारों को नौकरी में आरक्षण देने को लेकर पंचकूला में आयोजित समीक्षा बैठक में सैनी ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां अग्निवीरों को सेना की सेवा अवधि के बाद नौकरी देने का प्रावधान कर उनका भविष्य सुरक्षित किया गया है। इसी तरह, वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और खनन गार्ड की नौकरी में भी अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर सेना की सेवा अवधि के बाद हरियाणा में नौकरी पा सकेंगे, इसको लेकर उनके लिए अलग से पोर्टल बनाया जाएगा, जिस पर वे अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरियों में वरीयता दी जाएगी। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने सीएम सैनी को बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान हरियाणा से सेना, नौसेना और वायु सेना में 2,893 अग्निवीरों की भर्ती की गई।