प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं के छूटे छात्र-छात्राओं को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए प्रयोगात्मक परीक्षाएं सात और आठ अप्रैल को कराई जाएंगी।

यूपी बोर्ड को प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों से मिली सूचना के अनुसार 36932 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रह गए थे। प्रयागराज में प्रैक्टिकल से वंचित लगभग 1109 परीक्षार्थी राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह दस बजे से प्रायोगिक परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने साफ किया है कि इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व में जारी आदेशों के क्रम में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बोर्ड की ओर से नियुक्त परीक्षक कराएंगे।