लखनऊ। शासन ने सोमवार को गोरखपुर, सुल्तानपुर, देवरिया, बलिया सहित कई जिलों के सीएमओ बदल दिए। वहीं 62 साल की आयु पूरी करने वाले कई सीएमओ को भी प्रशासनिक दायित्व से मुक्त करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनाती दी गई है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया।

- जिले में सत्र 2025-26 तक अग्रिम आयकर कटौती के संबंध में
- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा TRE 3.0 के तहत विद्यालय अध्यापक के पद हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों के काउन्सिलिंग के संबंध में।
- UGC NET जून -2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, अभ्यर्थी 16 अप्रैल से 07 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- हीट-वेव से बचाव हेतु बेसिक शिक्षा विभाग हेतु निर्गत एडवाइजरी व आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के संबंध में
- सरकारी शिक्षक पढ़ा रहा कोचिंग, कार्रवाई की मांग
देवरिया के सीएमओ डा. राजेश झा को गोरखपुर का सीएमओ, महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) डा. संजय कुमार शैवाल को अंबेडकर नगर का सीएमओ, कासगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अनुपम प्रकाश भाष्कर को कुशीनगर का सीएमओ, आगरा के एसीएमओ डा. संजीव वर्मन को बलिया का सीएमओ, मुरादाबाद के एसीएमओ डा. भारत भूषण को सीएमओ सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी के एसीएमओ डा. अनिल गुप्ता को देवरिया का नया सीएमओ बनाया है।
वहीं बलिया के सीएमओ रहे डा. विजयपति द्विवेदी को वाराणसी जिला महिला चिकित्सालय, कुशीनगर के सीएमओ रहे डा. सुरेश पटारिया को लोकबंधु चिकित्सालय लखनऊ और सुल्तानपुर के सीएमओ रहे डा. ओमप्रकाश को गोरखपुर जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनाती दी गई है। यह लोग 62 साल की आयु पूरी कर चुके थे।