सिद्धार्थनगर,। बेसिक शिक्षा विभाग में आए दिन गड़बड़झाला सामने आ रहा है। बीएसए कार्यालय में शिक्षक भर्ती 12460 अंतर्गत सहायक अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान आदेश के लिए प्राप्त सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर बीएसए ने संबंधित बाबू को नोटिस थमाते हुए जवाब तलब किया है। बीएसए ने कहा है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर विधिक एवं विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी जाएगी।
दरअसल इस समय बीएसए कार्यालय में शिक्षक भर्ती 12460 अंतर्गत सहायक अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान के लिए सत्यापन हो रहा है। इसमें नौ सहायक शिक्षकों का सत्यापन रिपोर्ट विभाग को राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद (अयोध्या) से मिला है। पटल देख रहे बाबू ने इन नौ शिक्षकों के अलावा दो और शिक्षकों को जोड़कर कुल 11 लोगों का रिपोर्ट पेश किया। बीएसए ने जांच के दौरान गड़बड़ी पकड़ ली। इसके बाद

- Primary ka master: परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार किट की होगी व्यवस्था
- एडेड स्कूलों के शिक्षकों ने वेतन की मांग उठाई
- अटल स्कूल और नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करेंगे योगी
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका
- जेईई मेन परिणाम जारी, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल
बीएसए ने नोटिस भेज कनिष्ठ लिपिक शिवसागर चौबे से कहा कि शिक्षक भर्ती 12460 की पत्रावली आपकी ओर से व्यवहरित की जा रही है। अद्यतन 42 शिक्षकों का अवशेष वेतन आदेश जारी करने के लिए आपने 27 मार्च को नोटशीट सहित पत्रावली प्रस्तुत की। प्रस्तुत पत्रावली की जांच में यह पाया गया कि संबंधित शिक्षकों के आए हुए शैक्षिक/प्रशिक्षण सत्यापन आख्या में कुटरचित कर सत्यापित की पर्ची चस्पा की गई है और जानबूझकर मुझे अंधकार में रखकर संबंधित के अवशेष वेतन भुगतान आदेश जारी कराने का प्रयास किया गया है। जो विधि विपरित व कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के विपरीत है और किसी भी तरह से क्षमा योग्य नहीं है। इसे देखते हुए क्यों न आपके विरुद्ध विधिक एवं विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी जाए। बीएसए ने तर्कसंगत स्पष्टीकरण दो दिवस के अंदर साक्ष्य सहित देने का निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर विधिक एवं विभागीय कार्यवाही प्रचलित कर दी जाएगी।
गड़बड़ी मिलने पर कनिष्ठ सहायक को नोटिस जारी कर तर्कसंगत स्पष्टीकरण तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विधिक एवं विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
प्रकाश सिंह, बीएसए, सिद्धार्थनगर