लखनऊ। नियुक्ति विभाग ने पांच पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। राजेश कुमार पंचम एडीएम कानपुर नगर से एडीएम चंदौली, संजीव ओझा अपर मेलाधिकारी प्रयागराज से मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ बनाए गए हैं। विधेश एडीएम न्यायिक महाराजगंज से अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति उन्नाव, सुदामा वर्मा एसडीएम प्रयागराज से एडीएम न्यायिक मेरठ और विवेक चतुर्वेदी अपर मेलाधिकारी प्रयागराज से एडीएम (वि/रा) कानपुर नगर बनाए गए हैं।

- यूपी कैबिनेट के फैसले: एडेड विद्यालयों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ा, मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी
- स्कूल समय परिवर्तन के समय में बीएसए कुशीनगर का आदेश भी हुआ जारी
- राज्य सरकार के सिविल/पारिवारिक पेंशनरों को महँगाई राहत (55%) की स्वीकृति
- उत्तर प्रदेश में 1 मिलियन नागरिकों हेतु एआई (AI) कौशल विकास कार्यक्रम के सम्बन्ध में।
- विद्यालयों में भीषण गर्मी एवं लू (हीट-वेव) से बच्चों को बचाये जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश।