लखनऊ। शिक्षामित्रों का मूल विद्यालय में वापसी व महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के पास तबादले की प्रक्रिया अब तक नहीं शुरू हुई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में जारी निर्देश के बाद अभी तक तबादले की विभागीय प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक अप्रैल से स्कूलों में बच्चों का नया सत्र शुरू हो चुका है। ऐसे में महिला शिक्षामित्र जो ससुराल के पास वापस जाना चाहती हैं। वह असमंजस में हैं कि वह अपने बच्चों का नामांकन वर्तमान स्थान पर कराएं या नहीं। संघ ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजकर मांग की है कि समस्या का जल्द समाधान किया जाए। ब्यूरो

- देर रात नौ आईएएस अफसरों के तबादले
- सुप्रीम कोर्ट ने उच्च शिक्षा संस्थानों की ग्रेडिंग पर केंद्र से मांगा जवाब
- बेसिक के शिक्षक करके सीखेंगे रचनात्मक गतिविधियां, फिर स्कूल में करेंगे
- Primary ka master: शिक्षक संकुल की बैठकों में आज होगी चर्चा
- एनसीईआरटी ने अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों को दिए हिंदी नाम