चित्रकूट। बीएसए बीके शर्मा ने कई स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर भाग दो में शिक्षकों के बीच आपसी मतभेद के वजह से कई लापरवाही उजागर हुई। जिस पर बीएसए ने स्कूल में तैनात नौ शिक्षकों व शिक्षामित्रों का माह अप्रैल के वेतन आहरण पर रोक लगा दी।

प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर भाग दो के निरीक्षण में यहां कुल 127 बच्चे पंजीकृत मिले। जिनमें 70 छात्र उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापिका कविता वर्मा, शिक्षिका उमा देवी, सरस्वती सिंह, रेखा देवी ओझा, राज कुमारी, सुमन पांडेय, अर्चना पांडेय व संख्या पांडेय उपस्थित मिली। जबकि शिमला देवी ऑनलाइन अवकाश में थी। स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन में वृद्धि की जानकारी प्रधानाध्यापक के अलावा किसी स्टाफ ने नहीं दी। संज्ञान में आया कि स्टॉफ में आपसी मतभेद होने के कारण नवीन नामांकन में संतोषजनक वृद्धि नहीं हुई है। ब्लैक बोर्ड में तारीख अंकित थी, लेकिन किसी भी प्रकार का शिक्षण कार्य नहीं कराया गया।
विद्यालय प्रबन्ध समिति की पंजिका में बिना तारीख के ही शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का विवरण अंकित मिला। जिसमें कुछ ही सदस्यों के हस्ताक्षर पाए गए। जबकि प्रबंध समिति अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक आदि के हस्ताक्षर नहीं थे। जिसके आधार पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ का माह अप्रैल का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोकने के आदेश जारी किए गए है। बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय कपसेठी, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवरामपुर भाग एक व दो तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवरामपुर का भी निरीक्षण किया। इन स्कूलों में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। सभी जगह नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए गए।