उरई। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को हीट वेव से बचाने के लिए आपदा प्रबंधन के तहत बेसिक शिक्षा विभाग अब कवायद में जुट गया है, गर्मी में विद्यालयों में बिजली, पानी, पंखे आदि की व्यवस्था करने और कमरों को ठंडा रखने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। अप्रैल में गर्मी की अधिकता को देखते हुए हीट वेव से परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों को बचाने की तैयारी में बेसिक शिक्षा विभाग जुट गया है। N

सभी विद्यालयों में निर्देश जारी किए गए हैं कि खुले में बच्चों की कोई गतिविधि न कराई जाएं। इसके अलावा आपदा प्रबंधन पर फिल्म दिखाकर बच्चों और अभिभावकों को गर्मी से बचाव के उपाय बताए जाएं। साथ ही पेयजल की सुचारू सप्लाई और पंखे की व्यवस्था कक्षा में दुरुस्त रखी जाए। भीषण गर्मी में बच्चों के आउटडोर शारीरिक क्रियाकलाप न कराया जाए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में बच्चों को गर्मी में ओआरएस के पैकेट की व्यवस्था कराएं। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्याम जी गुप्ता ने बताया कि गर्मी में बच्चों को बचाने के लिए सभी विद्यालय दिए गए निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराएं और बच्चों के लिए ओआरएस पैकेट की व्यवस्था कराएं। भीषण गर्मी में बच्चों की खुले में कोई भी शारीरिक गतिविधियां न कराई जाएं। बिजली पानी के साथ पंखे की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए।
हीट वेव से बच्चों को बचाने के लिए विद्यालयों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। विद्यालय में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के साथ बिजली, पंखे की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए। गर्मी ज्यादा बढ़ी तो आवश्यकता पर स्कूल समय में भी परिवर्तन किया जाएगा।
– चंद्र प्रकाश, बीएसए, जालौन