माध्यमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर लगाया उपेक्षा का आरोप
लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने सीएम योगी आदित्यनाथ से माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा व सेवा शर्तों को नए शिक्षा सेवा आयोग में शामिल करने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
संघ की बैठक में शिक्षकों ने हितों की रक्षा के लिए आरपार संघर्ष का एलान किया।

संघ की राज्य परिषद की बैठक में संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह पटेल ने कहा कि उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने इस मामले को लेकर आश्वासन दिया था। लेकिन, तीन साल बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इससे शिक्षकों में रोष है।
प्रादेशिक उपाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मांग पूरी न हुई तो शिक्षक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने इस मामले में शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। वक्ताओं ने कहा कि मांगें पूरी न हुई तो आरपार का संघर्ष किया जाएगा। बैठक में महामंत्री आशीष कुमार सिंह,
संरक्षक भगवान अमरनाथ सिंह, शंकर त्रिवेदी, उपाध्यक्ष जगदीश पांडेय आदि शामिल हुए