आंगनबाड़ी भर्ती के नाम पर रुपए लेते फतेहगंज पश्चिमी के सीडीपीओ कृष्ण चंद्र का वीडियो वायरल हो गया। रुपए देने के बाद नियुक्ति न होने से नाराज महिला ने सीडीओ से शिकायत की। सीडीपीओ का रुपए लेते वीडियो भी सौंप दिया। मामले को गंभीरता लेते सीडीओ जग प्रवेश ने सीडीपीओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की संस्तुति के साथ शासन को रिपोर्ट भेज दी। सीडीपीओ से सभी चार्ज हटा दिए गए।

बरेली में 301 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की प्रक्रिया पिछले साल शुरू हुई थी। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने डीपीओ और सभी सीडीपीओ को ईमानदारी बरतने की नसीहत दी थी। इसके बाद भी फतेहगंज पश्चिमी के सीडीपीओ कृष्ण चंद्र ने टिटोली गांव की महिला अभ्यर्थी वीरवती से 70 हजार रुपए की रिश्वत ले ली। पिछले साल 12 नवंबर को सीडीपीओ ने महिला को बुलाया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयन कराने का भरोसा दिया। महिला ने सीडीपीओ को उनकी गाड़ी में बैठकर 70 हजार रुपए दिए। महिला ने सबूत के तौर पर रुपए देते मोबाइल से वीडियो बना लिया। पिछले महीने जब चयनित अभ्यार्थियों की सूची चस्पा हुई तो वीरवती का नाम गायब था। वीरवती ने सीडीपीओ से बात की। सीडीपीओ ने फार्म में कुछ कमियों का हवाला देकर फोन काट दिया। सीडीपीओ से परेशान होकर महिला ने रिश्वत लेते वीडियो के साथ सीडीओ से शिकायत कर दी। सीडीओ ने आईसीडीएस के डायरेक्टर और प्रमुख सचिव को सीडीपीओ का रुपए लेते वीडियो भेज दिया। सीडीओ ने सीडीपीओ के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करने की संस्तुति भी शासन से की है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता।
भर्ती में फर्जी दस्तावेज भी लगाने की शिकायत
बरेली। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में धांधली के आरोपों का सिलसिला जारी है। साठगांठ से फर्जी दस्तावेज के जरिए चयन कराने के आरोप लग रहे हैं। डीपीओ ने आय, जाति-निवास प्रमाण पत्रों की जांच के लिए फाइल संबंधित एसडीएम को भेज दी है। जांच में प्रमाण पत्र गलत मिलने पर चयन समाप्त कर दिया जाएगा। पिछले महीने 301 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती की गई थी। ज्यादातर ने ज्वाइन भी कर लिया। चयनित अभ्यार्थियों की सूची चस्पा होते ही आरोपों की भरमार हो गई। डीएम ने डीपीओ को शिकायत वाले केंद्रों पर नियुक्त की कार्यकत्रियों के दस्तावेज की जांच कराने के निर्देश दिए। डीपीओ मनोज कुमार ने 25 चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के आय, जाति-निवास प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए एसडीएम को भेज दिए हैं। ये तीनों प्रमाण पत्र तहसीलों से जारी कराए गए हैं। डीपीओ ने बताया कि जांच में प्रमाण पत्र गलत निकले तो चयनित अभ्यर्थी की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
आंगनबाड़ी भर्ती के नाम पर रुपए लेने की एक शिकायत हुई है। रुपए लेते वीडियो मुझे दिखाई गई। वीडियो में सीडीपीओ रुपए लेते दिख रहे हैं। मैंने सीडीपीओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की संस्तुति के साथ शासन को रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट के साथ वीडियो भी भेजा गया है। सीडीपीओ कृष्ण चंद्र से सभी चार्ज हटा दिए गए हैं।
– जग प्रवेश, सीडीओ