विद्यालयों में रहेगा ओआरएस पाउडर और मेडिकल किट
लखनऊ। प्रदेश में गर्मी के बढ़ते तेवरों के बीच बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए बेसिक व माध्यमिक के स्कूलों में ओआरएस पाउडर व मेडिकल किट रखने का निर्देश दिया गया है। इसकी व्यवस्था कंपोजिट ग्रांट से की जाएगी।

पिछले दिनों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने भी महानिदेशक स्कूल शिक्षा को पत्र भेजकर प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में मेडिकल किट की व्यवस्था करने का सुझाव दिया था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में ओआरएस पाउडर, पैरासीटामॉल, मेट्रोजिल, बैंडिड आदि आवश्यक दवाएं रखी जाएं। उन्होंने कहा दवाइयों को देने से पहले किसी चिकित्सक से सलाह लें लें। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने इसे अच्छी पहल बताया है।