लखनऊ। प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में उलटफेर जारी है। अप्रैल का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और आम तौर पर इस समय तक होने वाली भीषण गर्मी और हीटवेव आदि से फिलहाल राहत है। 18 से 20 अप्रैल के बीच प्रदेश के पूर्वी और तराई के हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त मौसम सामान्य रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ पारे में बढ़त दर्ज की गई। दोपहर तक फतेहपुर, झांसी, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा आदि में धूप के तेवर में तल्खी बढ़ गई। फतेहपुर में सर्वाधिक 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक और विक्षोभ के असर से प्रदेश भर में पूर्वा हवा चलेगी। 18 से 20 अप्रैल के बीच बूंदाबांदी के आसार हैं। इससे पारे में गिरावट आएगी और 20 अप्रैल तक प्रदेश में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अभी भी प्रदेश में 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवा चल रही है।