राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के साथ अब महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षकों की कमी दूर किए जाने की तैयारी है। विद्यालयों में छात्र– छात्राओं की संख्या को देखते हुए मानदेय पर शिक्षक नियुक्त किए जाने को लेकर शासन स्तर पर पिछले दिनों हुई बैठक में सैद्धांतिक – सहमति बन चुकी है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय स्तर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसमें शिक्षकों को आवश्यकतानुसार नियुक्त किए जाने का अधिकार प्रधानाचार्यों को दिए जाने की योजना है।
