दिनांक 22 अप्रैल, 2025 को पृथ्वी दिवस (Earth dary )के आयोजन के सम्बन्ध में।
*समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-*
कृपया भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में राज्य परियोजना कार्यालय के संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जिसके द्वारा दिनांक *22 अप्रैल,2025* को विद्यालयों में *पृथ्वी दिवस* *(Earth Day)* का आयोजन किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं l तत्क्रम में भारत सरकार द्वारा निम्नवत निर्देशित किया गया है-
👉भारत सरकार द्वारा दिनांक *22 अप्रैल, 2025* को *पृथ्वी दिवस* के आयोजन हेतु *Eco Clubs* के माध्यम से *”QR Codes For Flora”* नाम से *पहल* की जा रही है l
👉उक्त पहल का उद्देश्य *डिजिटल दक्षता* को विकसित करना तथा *मिशन लाइफ* के उद्देश्यों को बढ़ावा देना है।
👉उक्त पहल *डिजिटल नवाचार* के साथ *पर्यावरण जागरूकता* से संबंधित है l
👉”*QR Codes For Flora* गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय के अंदर अथवा बाहर *वनस्पतियों की पहचान* किया जाना तथा प्रत्येक प्रजाति के बारे में व्यापक जानकारी वाले *QR codes* तैयार करके उसके विवरण का अभिलेखीकरण किया जाना है।
👉 उक्त गतिविधि के क्रियान्वयन हेतु *SOP* भारत सरकार के उक्त पत्र के साथ संलग्न कर प्रेषित किया गया है l
👉समस्त विद्यालय *QR Codes For Flora* से संबंधित गतिविधियों को विकसित पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें l
अतः निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद के समस्त परिषदीय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में *पृथ्वी दिवस* का आयोजन किए जाने तथा उक्त गतिविधि को *पोर्टल पर अपलोड* किए जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
*आज्ञा से,*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*
