पत्नी की आत्मदाह की चेतावनी का वीडियो देख लौट आए पुष्पेंद्र
बरेली, शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार 12वें दिन नाटकीय ढंग से रविवार देर रात घर वापस आ गए। उन्हें देखकर पत्नी और बच्चे रोने लगे। पुष्पेंद्र ने बताया कि पत्नी का आत्मदाह का वीडियो देखकर वह वापस आए हैं। परिजनों से परेशान होकर चले गए थे और हरिद्वार, जम्मू-कश्मीर और अमृतसर में भटकते रहे। पत्नी ने वीडियो शेयर कर पति के वापस आने की जानकारी दी है। अब पुलिस पुष्पेंद्र से पूछताछ कर रही है।
इज्जतनगर के त्रिलोक विहार

कॉलोनी निवासी शिक्षक पुष्पेंद्र 9 अप्रैल की रात को मोबाइल और आधार कार्ड घर पर छोड़कर चले गए थे। पत्नी जयश्री ने फेसबुक पर रोते हुए कई पोस्ट शेयर की। शनिवार को जयश्री ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें 24 घंटे में पति के वापस न आने पर बच्चों सहित आत्मदाह की धमकी दी थी। इसके बाद पुष्पेंद्र वापस आ गए।
पुष्पेंद्र ने बताया कि वह परिजनों से परेशान होकर चले गए थे। परिवार के लोगों ने उनके माता-पिता को
बहकाकर उनका नंबर भी ब्लॉक करा दिया। माता पिता ने बात करना भी बंद कर दी है। उन पर कर्ज है, लेकिन पत्नी ने 25 लाख रुपये का इंतजाम करके उन्हें दिया है। उनके पास लाखों रुपये की संपत्ति है। जितना कर्ज बाकी है, वह भी चुका देंगे।
उन्होंने बताया कि वह पहले जम्मू गए और वहां वैष्णो देवी के दर्शन किए। इसके बाद अमृतसर गुरुद्वारा में रुके और वहां से हरिद्वार चले गए। वह हरिद्वार में ऑटो से घूम रहे थे, तभी एक युवक ने उन्हें पहचान लिया और पत्नी की आत्महत्या वाला वीडियो उन्हें दिखाया, जिसे देखकर वह वापस आ गए। वहीं कुछ लोग वापस आने के -बाद उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इज्जतनगर के इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार ने बताया कि पुष्पेंद्र घर वापस आ गए हैं। बाकी जानकारी की जा रही है