जिलाधिकारी महोदय प्रतापगढ़ के अनुमोदन दिनांक-21.04.2025 के कम में हीट-वेव (लू प्रकोप) के कुप्रभाव से सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / मदरसा/सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०सी० बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 01 से 08 तक के समस्त विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 7:30 बजे से अपरान्ह 12:30 बजे तक किया जाता है।
